परिवेश और परंपरा से जोड़ती है वॉल मैगज़ीन: कुलपति
वॉल मैगज़ीन किसी भी समाज को अपने परिवेश और परंपरा से जोड़ने
का काम करती है। इस तरह के रचनात्मक प्रयास शिक्षण संस्थानों में होते रहने चाहिए।
उक्त विचार महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर
गिरीश्वर मिश्र ने संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र की वॉल मैगज़ीन ‘अभिव्यक्ति’ के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए। इस मौके पर
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर चित्तरंजन मिश्र ने वॉल मैगज़ीन पर अपनी
प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विद्यार्थियों का यह प्रयास उत्साहवर्धक एवं
प्रेरणास्पद है।
कार्यक्रम में केंद्र के निदेशक प्रोफेसर अनिल कुमार राय ने
विद्यार्थियों के इस प्रयास को बहुत ही सराहनीय कदम बताया। इस मौके पर डॉ. श्रीरमण
मिश्र, डॉ.
अनवर अहमद सिद्दीकी, डॉ. धरवेश कठेरिया, श्री राजेश लेहकपुरे डॉ. रेणु सिंह, एवं वॉल मैगज़ीन के संपादक डॉ. अख़्तर आलम, रामशंकर, भवानीशंकर, ऋषिता दीवान, पंकज कुमार, अरुण कुमार व केंद्र के शोधार्थी विकास चन्द्र, रणजीत कुमार, अनिल कुमार
विश्वा,अमृत कुमार, उमा यादव, अफसर अली राइनी, बलराम, धीरेंद्र, सुनील घोडके व विद्यार्थी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें