शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का एक वैचारिक मंच

अभिव्यक्ति के इस स्वछंद वैचारिक मंच पर सभी लेखनी महारत महानुभावों एवं स्वतंत्र ज्ञानग्राही सज्जनों का स्वागत है।

मंगलवार, 22 मार्च 2016

शोध की परिभाषा, प्रकार,चरण पर आधारित क्लास नोट्स

शोध : अर्थ एवं परिभाषा  
शोध (Research)
      शोध उस प्रक्रिया अथवा कार्य का नाम है जिसमें बोधपूर्वक प्रयत्न से तथ्यों का संकलन कर सूक्ष्मग्राही एवं विवेचक बुद्धि से उसका अवलोकन- विश्‌लेषण करके नए तथ्यों या सिद्धांतों का उद्‌घाटन किया जाता है।
      रैडमैन और मोरी ने अपनी किताब  “दि रोमांस ऑफ रिसर्च” में शोध का अर्थ स्पष्ट करते हुए लिखा है, कि नवीन ज्ञान की प्राप्ति के व्यवस्थित प्रयत्न को हम शोध कहते हैं।
      एडवांस्ड लर्नर डिक्शनरी ऑफ करेंट इंग्लिश के अनुसार- किसी भी ज्ञान की शाखा में नवीन तथ्यों की खोज के लिए सावधानीपूर्वक किए गए अन्वेषण या जांच- पड़ताल को शोध की संज्ञा दी जाती है।
      स्पार और स्वेन्सन ने शोध को परिभाषित करते हुए अपनी पुस्तक में लिखा है कि कोई भी विद्वतापूर्ण शोध ही सत्य के लिए, तथ्यों के लिए, निश्चितताओं के लिए अन्चेषण है। 
      वहीं लुण्डबर्ग ने शोध को परिभाषित करते हुए लिखा है, कि अवलोकित सामग्री का संभावित वर्गीकरण, साधारणीकरण एवं सत्यापन करते हुए पर्याप्त कर्म विषयक और व्यवस्थित पद्धति है।
शोध के अंग
·       ज्ञान क्षेत्र की किसी समस्या को   सुलझाने की प्रेरणा
·        प्रासंगिक तथ्यों का संकलन
·       . विवेकपूर्ण विश्लेषण और अध्ययन
·       परिणाम स्वरूप निर्णय 
शोध का महत्त्व
      शोध मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है तथा ज्ञान भंडार को विकसित एवं परिमार्जित करता है।  
शोधसे व्यावहारिक समस्याओं का समाधान होता है।                                                                 
      शोध से व्यक्तित्व का बौद्धिक विकास होता है                                                                     
      शोध सामाजिक विकास का सहायक है                                                                               
       शोध जिज्ञासा मूल प्रवृत्ति   (Curiosity Instinct) की संतुष्टि करता है   
      शोध अनेक नवीन कार्य विधियों व उत्पादों को विकसित करता है                                               
      शोध पूर्वाग्रहों के निदान और निवारण में सहायक है                                                                 
       शोध ज्ञान के विविध पक्षों में गहनता और सूक्ष्मता प्रदान करता है।
शोध करने हेतु प्रयोग की जाने वाली पद्धतियाँ
·       सर्वेक्षण पद्धति (Survey method)
·         आलोचनात्मक पद्धति (Critical Method):
·        समस्यामूलक पद्धति (Problem based method)
·        तुलनात्मक पद्धति (Comparative method)
·       वर्गीय अध्ययण पद्धति (Class based method)
·       क्षेत्रीय अध्ययन पद्धति (Regional method)
·       आगमन(induction)-
·       निगमन (Deduction)  पद्धति
आलोचनात्मक पद्धति (Critical Method)
·       काव्यशास्त्रीय पद्धति  (aesthetic/poetics method)
·       समाजशास्त्रीय पद्धति (Sociological method)
·        भाषावैज्ञानिक पद्धति  (Linguistic method)
·       शैली वैज्ञानिक पद्धति (Stylistic method)
·       मनोवैज्ञानिक पद्धति (Psychological method)
उपयोग के आधार पर
1. विशुद्ध / मूल शोध    (Pure / fundamental Research)
2. प्रायोगिक /प्रयुक्त या क्रियाशील शोध (Applied Research)
काल के आधार पर
·       ऎतिहासिक शोध (Historical Research)
·        वर्णनात्मक / विवरणात्मक शोध  (Descriptive Research)
शोध के कुछ मुख्य प्रकार
1. वर्णनात्मक शोध-  शोधकर्ता का चरों (variables) पर नियंत्रण नहीं होता। सर्वेक्षण पद्धति का प्रयोग होता है। वर्तमान समय का वर्णन होता है। मूल प्रश्न होता है: क्या है?”
2. विश्लेषणात्मक शोध (Analytical Research) – शोधकर्ता का चरों (variables) पर नियंत्रण होता है। शोधकर्ता पहले से उपलब्ध सूचनाओं व तथ्यों का अध्ययन करता है।
3. विशुद्ध / मूल शोध  - इसमें सिद्धांत (Theory) निर्माण होता है जो ज्ञान का विस्तार करता है। गणित तथा मूल विज्ञान के शोध।
4. प्रायोगिक / प्रयुक्त शोध (Applied Research): समस्यामूलक पद्धति का उपयोग होता है। किसी सामाजिक या व्यावहारिक समस्या का समाधान होता है। इसमें विशुद्ध शोध से सहायता ली जाती है।
5. मात्रात्मक शोध (Quantitative Research):  इस शोध में चरों (variables) का संख्या या मात्रा के आधार पर विश्लेषण किया जाता है।
6. गुणात्मक शोध (qualitative Research) :  इस शोध में चरों (variables) का उनके गुणों के आधार पर विश्लेषण  किया जाता है।
7. सैद्धांतिक शोध (Theoretical Research):  सिद्धांत निर्माण और विकास पुस्तकालय शोध या उपलब्ध डाटा के आधार पर किया जाता है।
8. आनुभविक शोध (Empirical Research):   इस शोध के तीन प्रकार हैं
         क) प्रेक्षण (Observation) 
         ख) सहसंबंधात्मक (Correlational)
          ग) प्रयोगात्मक (Experimental)
9. अप्रयोगात्मक शोध (Non-Experimental Research) –वर्णनात्मक शोध  के समान
10.  ऎतिहासिक शोध (Historical Research):  इतिहास को ध्यान में रख कर शोध होता है। मूल प्रश्न होता है: क्या था?”
11.  नैदानिक शोध (Diagnostic / Clinical Research): समस्याओं का पता लगाने के लिए किया जाता है।
शोध प्रबंध की रूपरेखा
·       सही शीर्षक का चुनाव विषय वस्तु को ध्यान में रख कर किया जाए।
·       शीर्षक ऎसा हो जिससे शोध निबंध का उद्देश्य अच्छी तरह से स्पष्ट हो रहा हो।
·       शीर्षक न तो अधिक लंबा ना ही अधिक छोटा हो।
·       शीर्षक में निबंध में उपयोग किए गए शब्दों का ही जहाँ तक हो सके उपयोग हॊ।
·       शीर्षक भ्रामक न हो।
·       शीर्षक को रोचक अथवा आकर्षक बनाने का प्रयास होना चाहिए।
·       शीर्षक का चुनाव करते समय शोध प्रश्न को ध्यान में रखा जाना आवश्यक है।


शोध समस्या का निर्माण  चरण
(Formulation of research problem)
 समस्या का सामान्य व व्यापक कथन (Statement of the problem in a general way)
समस्या की प्रकृति को समझना  (Understanding the nature of the problem)
संबंधित साहित्य का सर्वेक्षण  (Surveying the related literature)
परिचर्चा के द्वारा विचारों का विकास  (Developing the Ideas through discussion)
 शोध समस्या का पुनर्लेखन  (Rephrasing the research problem)
संबंधित साहित्य का सर्वेक्षण
(Survey of related literature)
संबंधित साहित्य के सर्वेक्षण से तात्पर्य उस अध्ययन से है जो शोध समस्या के चयन के पहले अथवा बाद में उस समस्या पर पूर्व में किए गए शोध कार्यों, विचारों, सिद्धांतों, कार्यविधियों, तकनीक, शोध के दौरान होने वाली समस्याओं आदि के बारे में जानने के लिए किया जाता है।
संबंधित साहित्य का सर्वेक्षण मुख्यत: दो प्रकार से किया जाता है:
1.    प्रारंभिक साहित्य सर्वेक्षण (Preliminary survey of literature)-प्रारंभिक साहित्य सर्वेक्षण शोध कार्य प्रारंभ करने के पहले शोध समस्या के चयन तथा उसे परिभाषित करने के लिए किया जाता है। इस साहित्य सर्वेक्षण का एक प्रमुख उद्देश्य यह पता करना होता है कि आगे शोध में कौन-कौन सहायक संसाधन होंगे।  
2.    व्यापक साहित्य सर्वेक्षण (Broad survey of literature)-व्यापक साहित्य सर्वेक्षण शोध प्रक्रिया का एक चरण होता है। इसमें संबंधित साहित्य का व्यापक अध्ययन किया जाता है। संबंधित साहित्य का व्यापक सर्वेक्षण शोध का प्रारूप के निर्माण तथा डाटा/तथ्य संकलन के कार्य के पहले किया जाता


साहित्य सर्वेक्षण के स्रोत
·       पाठ्य पुस्तक और अन्य ग्रंथ
·       शोध पत्र
·       सम्मेलन / सेमिनार में पढ़े गए आलेख
·       शोध प्रबंध (Theses and Dissertations)
·       पत्रिकाएँ एवं समाचार पत्र
·       इंटरनेट
·       ऑडियो-विडियो
·       साक्षात्कार (Interviews)
·       हस्तलेख अथवा अप्रकाशित पांडुलिपि
परिकल्पना Hypothesis
जब शोधकर्ता किसी समस्या का चयन कर लेता है तो वह उसका एक अस्थायी समाधान (Tentative solution) एक जाँचनीय प्रस्ताव (Testable proposition) के रूप में करता है। इस जाँचनीय प्रस्ताव को तकनीकी भाषा में परिकल्पना/प्राक्‍कल्पना कहते हैं। इस तरह परिकल्पना / प्राकल्पना किसी शोध समस्या का एक प्रस्तावित जाँचनीय उत्तर होती है।
किसी घटना की व्याख्या करने वाला कोई सुझाव या अलग-अलग प्रतीत होने वाली बहुत सी घटनाओं को के आपसी सम्बन्ध की व्याख्या करने वाला कोई तर्कपूर्ण सुझाव परिकल्पना (hypothesis) कहलाता है। वैज्ञानिक विधि के नियमानुसार आवश्यक है कि कोई भी परिकल्पना परीक्षणीय होनी चाहिये।
सामान्य व्यवहार में, परिकल्पना का मतलब किसी अस्थायी विचार (provisional idea) से होता है जिसके गुणागुण (merit) अभी सुनिश्चित नहीं हो पाये हों। आमतौर पर वैज्ञानिक परिकल्पनायें गणितीय माडल के रूप में प्रस्तुत की जाती हैं। जो परिकल्पनायें अच्छी तरह परखने के बाद सुस्थापित (well established) हो जातीं हैं, उनको सिद्धान्त कहा जाता है।
परिकल्पना की विशेषताएँ
·       परिकल्पना को जाँचनीय होना चाहिए।  
·       बनाई गई परिकल्पना का तालमेल (harmony) अध्ययन के क्षेत्र की अन्य    परिकल्पनाओं के साथ होना चाहिए।
·       परिकल्पना को मितव्ययी (parsimonious) होना चाहिए ।  
·       परिकल्पना में तार्किक पूर्णता (logical unity) और व्यापकता का गुण होना चाहिए।  
·       परिकल्पना को मितव्ययी (parsimonious) होना चाहिए।  
·       परिकल्पना को अध्ययन क्षेत्र के मौजूदा सिद्धांतों एवं तथ्यों से संबंधित होना चाहिए ।
·       परिकल्पना को संप्रत्यात्मक (conceptual) रूप से स्पष्ट होना चाहिए।
·       परिकल्पना को अध्ययन क्षेत्र के मौजूदा सिद्धांतों एवं तथ्यों से संबंधित होना चाहिए
·       परिकल्पना से अधिक से अधिक अनुमिति (deductions) किया जाना संभव होना चाहिए तथा उसका स्वरूप न तो बहुत अधिक सामान्य होना चाहिए (general) और न ही बहुत अधिक विशिष्ट (specific)
·       परिकल्पना को संप्रत्यात्मक (conceptual) रूप से स्पष्ट होना चाहिए: इसका अर्थ यह है कि परिकल्पना में इस्तेमाल किए गए संप्रत्यय /अवधारणाएँ (concepts) वस्तुनिष्ठ (objective) ढंग से परिभाषित होनी चाहिए।
परिकल्पना निर्माण के स्रोत
       i.            व्यक्तिगत अनुभव
     ii.            पहले किए शोध के परिणाम
  iii.            पुस्तकें, शोध पत्रिकाएँ, शोध सार आदि
   iv.            उपलब्ध सिद्धांत
     v.            निपुण विद्वानों के निर्देशन में

शोध प्रक्रिया के प्रमुख चरण
1.    अनुसंधान समस्या का निर्माण
2.    संबंधित साहित्य का व्यापक सर्वेक्षण
3.    परिकल्पना/प्राकल्पना (Hypothesis) का निर्माण
4.    शोध की रूपरेखा/शोध प्रारूप (Research Design) तैयार करना
5.    आँकड़ों का संकलन / तथ्यों का संग्रह
6.    आँकड़ो / तथ्यों का विश्‍लेषण
7.    प्राकल्पना की जाँच
8.    सामान्यीकरण एवं व्याख्या
9.    शोध प्रतिवेदन तैयार करना



-रामशंकर विद्यार्थी




41 टिप्‍पणियां:

  1. सर शोध से सम्बंधित इस लेख (matter) के लिए आपका सहृदय धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद, आपका कमेन्ट शोध परक लेखन को प्रेरित करेगा।

      हटाएं
  2. बहुत ही उपयोगी जानकारी है । इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद, आपका कमेन्ट शोध परक लेखन को प्रेरित करेगा।

      हटाएं
  3. बहुत ही उपयोगी जानकारी है । इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद, आपका कमेन्ट शोध परक लेखन को प्रेरित करेगा।

      हटाएं
    2. सर मै रूचि मे डेसरटेशन पर कार्य कर रहा हु मुझे रूचि के लेटेस्ट साहित्यिक सर्वेक्षण नही मिल पा रहे मै रूहेलखंड यूनी मे भू देखा परंतु वहा भी रूचि मे कम है क्या आप मेरी मदद कर सकते है plz

      हटाएं
    3. सर मै रूचि मे डेसरटेशन पर कार्य कर रहा हु मुझे रूचि के लेटेस्ट साहित्यिक सर्वेक्षण नही मिल पा रहे मै रूहेलखंड यूनी मे भू देखा परंतु वहा भी रूचि मे कम है क्या आप मेरी मदद कर सकते है plz

      हटाएं
    4. रूचि से रिलेटिड साहित्यिक सर्वेक्षण आपके पास मौजूद होंगे क्या महोदय

      हटाएं
    5. टॉपिक का नाम लिखें यथासंभव मदद करूंगा।

      हटाएं
    6. सर, बहोत उपयुक्त लेखन ... क्या आप मुझे मेरे विषय में आप कुछ सहायता कर सकते है ?

      हटाएं
  4. सर जानकारी बहुत ही अच्छी और स्पष्ट है।।।।
    कृपया शोध उपकरण के मानकीकरण की प्रक्रिया को भी समझाये

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ब्लॉग देखते रहें समय मिलते ही अवश्य समझाया जाएगा

      हटाएं
  5. सीमित शब्दों में सटीक जानकारी, प्रशंसनीय लेखन गुरुवर।

    जवाब देंहटाएं
  6. सीमित शब्द, सटीक ज्ञान,प्रसंशनीय कार्य गुरुवर ।

    जवाब देंहटाएं
  7. सीमित शब्दों में सटीक जानकारी, प्रशंसनीय लेखन गुरुवर।

    जवाब देंहटाएं
  8. धन्यवाद! रिसर्च की बुक हिंदी में कम है और आप ने सरल भाषा में समझाया है धन्यवाद!
    यदि मीडिया शोध की अच्छी बुक होतो उस पर मुझे बताने का कष्ट करें, anuragbj04@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Fred N. Kerlinger. Foundations of Behavioural Research, Surjeet Publications, Delhi
      J.F. Rummel & W.C. Ballaine. Research Methodology in Business, Harper & Row, Publishers, Newyork
      P.V.Young. Scientific Social Surveys and Research, Prentice-Hall of India, New Delhi
      T.S. Wilkinson & P.L. Bhanarkar. Methodology and Techniques of Social Research, Himalaya Publishing House, Mumbai
      Gupta, C.B., & Vijay Gupta, An Introduction to Statistical Methods, Vikas Publishing House Pvt. Ltd., New Delhi.
      S.P. Gupta. Statistical Methods, Sultan Chand & Sons, New Delhi
      Kishore, Devesh. Communication Research. Makhanlal Chaturvedi National University of communication and journalism.

      हटाएं
  9. रिसर्च माइथोलाजी में कल्पना या अवलोकन शोध प्रविधि आदि किसी भी टापिक पर क्या एक लघु शोध प्रबंध मिल सकता है एक एसाइनमेंट। आपकी अति कृपा होगी यदि मिल जाये.....

    जवाब देंहटाएं
  10. Dhanyavad sir. Sir me e governance in healthcare sector pe Shodh karna Charta hi sir please guide Kare . संबंधित साहित्य का व्यापक सर्वेक्षण (Reiview of literature) ka has se or relavent website ke bare me margdarshan Pradhan kare

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शोधगंगा पर जरूर देखें। गूगल में शोधगंगा लिखकर सर्च करें साहित्य मिलेगा

      हटाएं
  11. हिंदी में विषय सामग्री सहज उपलब्ध नहीं हो पाती आपके आलेख से कई तथ्य समझने में सहायक बने आभार मै एजुकेशन में शोध के लिए प्रयत्नशील हूँ किसी टोपिक का सुझाव दे सकतें है आप आभारी रहूंगी महोदय

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ramshankarpal108@gmail.com या 8076181653 पर संपर्क करें या संदेश भेजें कि आपका फील्ड ऑफ इन्टरेस्ट क्या है? अवश्य सहायता करने का प्रयास करूंगा।

      हटाएं
  12. शोध में प्राकल्पना, कल्पना विपरीत कल्पना और परिकल्पना पर मुझे कुछ बताये तथा कुछ सामग्री मिल सके कृपया करके उपलब्ध करवाए।।
    9891122674

    जवाब देंहटाएं
  13. सर नमस्ते क्या मुझे एम एड के लिए शीर्षक उद्देश्य परिकल्पना परिसिमन न्यादर्श चर टूल्स सांख्यिकीय एक उदाहरण से बता सकते है please

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुतउपयोगी एवम् सारगर्भित लेख

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुतउपयोगी एवम् सारगर्भित लेख

    जवाब देंहटाएं
  16. सारगर्भित लेख व उपयोगी जानकारी

    जवाब देंहटाएं
  17. Sir Mujhe analytical skill par summary nhi MIL Rahi kya Aap Meri help kar sakte h

    जवाब देंहटाएं
  18. Sir Mujhe analytical skill par summary nhi mil Rahi aap Meri help kar sakte h kya

    जवाब देंहटाएं
  19. Sir Mujhe m. Ed ka Ek topic analytical skill par koi b summary nhi mili aap Meri help kar sakte h kya

    जवाब देंहटाएं
  20. Sir Mujhe analytical skill par koi b matter chahiye m. Ed ke liye

    जवाब देंहटाएं