शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का एक वैचारिक मंच

अभिव्यक्ति के इस स्वछंद वैचारिक मंच पर सभी लेखनी महारत महानुभावों एवं स्वतंत्र ज्ञानग्राही सज्जनों का स्वागत है।

गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

मतदान के बाद उंगली में लगाई जाने वाली स्याही है- सिल्वर नाइट्रेट और भी अन्य...

1. टेलीविजन का आविष्कार किया-जे. एल.बेयर्ड
2. रडार का आविष्कार किया-टेलर एवं यंग
3. गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-न्यूटन ने
4. सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-एसिटिक अम्ल
5. नींबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-साइट्रिक अम्ल
6. दूध खट्टा होता है-उसमें उपस्थित लैक्टिकअम्ल के कारण
7. मतदाताओं के हाथ में लगाये जानेवाली स्याही होती है-सिल्वर नाइट्रेट
8. पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर
9. प्याज व लहसुन में गंध होती है-उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
10. x- किरणों की खोज की-रोन्ट्जन ने
11. स्कूटर के आविष्कारक-ब्राडशा
12. रिवाल्वर के आविष्कारक-कोल्ट
13. समुद्र की गहराई नापते हैं-फैदो मीटरद्वारा

14. डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-वाटसन व क्रिक