शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का एक वैचारिक मंच

अभिव्यक्ति के इस स्वछंद वैचारिक मंच पर सभी लेखनी महारत महानुभावों एवं स्वतंत्र ज्ञानग्राही सज्जनों का स्वागत है।

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

शोध पर आधारित नमूना अनुसूची...

...
वैकल्पिक मीडिया और भारतीय व्यवस्था परिवर्तन
(उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की सामाजिक एवं राजनैतिक व्यवस्था के संदर्भ में)
Alternative media and changes in Indian system
(With special reference to social and political system in Banda
साक्षात्कार-अनुसूची 

 1.0   सामान्य जानकारी
1.     उत्तरदाता का नाम ..................................................
2.     तहसील का कोड : बांदा 1, अतर्रा 2, नरैनी 3, बबेरु 4,  अन्य 5  
3.     क्षेत्र का कोड : ग्रामीण 1, शहरीय 2, कस्बाई 3, फलिया 4    
ग्राम/मोहल्ला का नाम.................... 
4.     उम्र कोड : 18-25 वर्ष 1, 26-35 वर्ष 2, 36-45 वर्ष 3, 46-60 वर्ष 4, 61 वर्ष से अधिक 5
5.      कार्य/व्यवसाय : सरकारी कर्मचारी 1, प्राइवेट कर्मचारी 2, निजी व्यवसाय 3, समाजसेवी/पत्रकारिता  4, पढ़ाई 5, खेती-किसानी 6, मजदूरी 7, अन्य 8   
कार्य का नाम ............................................
6.     धर्म : हिंदू 1, मुस्लिम 2, ईसाई 3, बौद्ध 4, जैन 5, कोल (जनजाति) 6, अन्य 7
7.     वर्ग कोड : सामान्य 1, अन्य पिछड़ा वर्ग 2, अनुसूचित जाति 3, अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) 4
8.     लिंग : पुरुष 1, स्त्री 2, अन्य 3
9.     वैवाहिक स्थिति :  अविवाहित 1, विवाहित 2, तलाक़शुदा 3, विधवा/विदुर 4   
2.0   वैकल्पिक मीडिया से संबंधित जानकारी
10.  आप संबंधित समाचार पढ़ते/सुनते/देखते हैं : लघु समाचार पत्र-पत्रिकाओं में 1, सामुदायिक रेडियो 2, पम्फ़लेट, बैनर, दीवार लेखन में 3, डुग्गी-मुनादी में 4, वेब मीडिया में 5, सभी 6, अन्य 7           
 संबंधित का नाम................................................................
11. आपको पढ़ना पसंद है : खबर लहरिया 1, दैनिक जागरण 2, हिंदुस्तान 3, अमर उजाला 4, अन्य 5
 पसंद का कारण .................................
12.  आपकी समस्याओं से संबंधित खबरें आती हैं : खबर लहरिया 1, दैनिक जागरण 2, हिंदुस्तान 3, अन्य 4
13. आप वैकल्पिक मीडिया से परिचित हैं : हाँ 1, नहीं 2, कुछ-कुछ 3    

14. वैकल्पिक मीडिया के विभिन्न माध्यमों की तरफ बढ़ने के कारण हैं :
मुख्यधारा की मीडिया से आमजन की समस्याओं का गायब होना 1, मुख्यधारा मीडिया में बढ़ता पूंजीवाद 2, ग्रामीण पृष्ठभूमि की खबरों का गायब होना 3, सभी 4,
अन्य 5..................................................................
3.0   सामाजिक व्यवस्था और वैकल्पिक मीडिया से संबंधी जानकारी
15.  आपका परिवार किस प्रकार का है : एकल परिवार 1, संयुक्त परिवार 2,
16.  परिवार का मुखिया है : माता 1, पिता 2, बच्चे 3,
मुखिया का नाम............................................................................................
17.  आपका विवाह हुआ है : परंपरागत 1, प्रेम-विवाह 2, संवैधानिक विवाह 3, अन्य 4
18.  क्या विवाह में जाति और धर्म का हस्तक्षेप होना चाहिए : हाँ 1, नहीं 2
19.  क्या आप वैकल्पिक मीडिया के किसी भी माध्यम में जाति और धर्म से मुक्त विवाह की अपील/खबर को पढ़ा या सुना है : हाँ 1,  नहीं 2
यदि हाँ तो घर में कैसी प्रतिक्रिया रही .....................................................................
20. घर-परिवार से संबंधित निपटारों के लिए जाते हैं : घर-मुखिया के पास 1, जाति पंचायत के पास 2, थाना  3, अदालत 4, अन्य 5,
अन्य तो........................................................
21. पंचायत में महिलाओं के विरुद्ध लिए गए फैसले जैसे- छेड़खानी के बदले छेड़खानी, पहनावा, पर्दाप्रथा, महिला स्वतंत्रता आदि से आप होते हैं : संतुष्ट 1, असंतुष्ट 2
संतुष्ट/असंतुष्ट तो प्रतिक्रिया .......................................................................
22. वैकल्पिक मीडिया के किसी माध्यम में महिला जागरूकता या अपने से संबंधित खबरों को पढ़ते/सुनते/देखते हैं : हाँ 1,  नहीं 2      
23. आपने कोई खबर मोबाइल द्वारा पढ़ी/सुनी/देखी है : हाँ 1, नहीं 2
हाँ तो किस तरह की ..................................................................................
24. सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन में वैकल्पिक मीडिया की भूमिका कैसी है : सकारात्मक 1, नकारात्मक 2,  सामान्य 3
25.  नुक्कड़ नाटक, कठपुतली के प्रदर्शन को देखा है : हाँ 1, नहीं 2,
26.  इसमें किस तरह का प्रदर्शन होता है : सामाजिक बुराइयों से संबंधित 1, मनोरंजन संबंधित 2,  विकास योजनाओं से संबंधित 3, अन्य 4
अन्य तो क्या .....................................................................................
27.  जाति, छुआछूत से संबंधित संबंधित घटना किस माध्यम में पढे/सुने/देखे हैं : समाचार-पत्र 1, सामुदायिक रेडियो 2, सोशल मीडिया 3, चल-चित्र 4, नुक्कड़ नाटक/ कठपुतली 5, अन्य 6
जो आपसे जुड़ी हो...................................................................................
28.  लिंग/जाति के आधार पर आपके साथ भेदभाव हुआ है : हाँ 1, नहीं 2, कभी-कभी 3
घटना ....................................................................................................
29.  आप इन माध्यमों के द्वारा खुद में आत्मविश्वास को ज्यादा महसूस करते हैं : हाँ 1, नहीं 2, कभी-कभी 3    
4.0    राजनैतिक व्यवस्था और वैकल्पिक मीडिया से संबंधी जानकारी
30.  आप चुनाव में मतदान (वोट) करने जाते हैं : हाँ 1, नहीं 2, कभी-कभी 3   
नहीं तो कारण.........................................................................................
31. मतदान प्रेरणा से संबंधित अच्छी जानकारी कहाँ से मिलती है : वैकल्पिक माध्यमों द्वारा 1, प्रत्याशी द्वारा 2,  ओपीनियन लीडर द्वारा 3, सरकारी प्रतिनिधि द्वारा 4,
अन्य 5......................................
32.  ग्राम-पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के रूप में आपने भाग लिया है : हाँ 1, नहीं 2,
33.  चुनाव में मतदान के समय आपके दिमाग में किस व्यवस्था से संबंधित समस्याओं के मुद्दे रहते हैं : सामाजिक व्यवस्था की समस्याएँ 1, आर्थिक व्यवस्था की समस्याएँ 2, सांस्कृतिक व्यवस्था की समस्याएँ 3, संरचनागत विकास के मुद्दे 4,
अन्य 5................................................................
34.  आपके यहाँ की वैकल्पिक मीडिया का कोई भी जनमाध्यम ग्राम-पंचायत में आमजन की भूमिका से संबंधित समाचारों को प्रमुखता प्रदान करने का प्रयास किया है : हाँ 1, नहीं 2
हाँ तो कौन और क्या ...........................................................................................      
35. आमजन के राजनैतिक मुद्दों को किस जनमाध्यम में ज्यादा तरजीह प्रदान की जाती है : मुख्यधारा की मीडिया 1, वैकल्पिक मीडिया 2, अन्य 3 ................................
36.  आमजन वैकल्पिक मीडिया से लाभान्वित हुआ है : हाँ 1, नहीं 2, कुछ-कुछ 3
5.0   सांस्कृतिक व्यवस्था और वैकल्पिक  मीडिया
37.  संयुक्त परिवार क्या सांस्कृतिक संरक्षण के लिए उपयुक्त हैं : हाँ 1, नहीं 2, कभी-कभी 3
38.  रीति-संस्कृति, रहन-सहन पर्व-त्योहार में गलत-सही के स्तर पर जागरूकता में वैकल्पिक मीडिया की भूमिका रहती है : सकारात्मक 1, नकारात्मक 2, अन्य 3
39.  बनी-बनाई सांस्कृतिक व्यवस्था में साम्य स्थापित करने में वैकल्पिक मीडिया की भूमिका : सकारात्मक है 1, नकारात्मक है 2,  अन्य 3
(यह साक्षात्कार-अनुसूची उदाहरण के लिए नमूना है)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें